महान भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में ऋतिक रोशन निभाएंगे लीड किरदार।
26 फरवरी। बॉलीवु़ड में इन दिनों खिलाड़ियों की बायोपिक पर फिल्में बन रही है। एमएस धोनी जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी उसके बाद से फिल्म निर्माता क्रिकेटरों की लाइफ को लेकर बायोपिक बनानें लग गए हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम की जिंदगी पर फिल्म बन चुकी है। अब खबर है कि महान भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक भी बननें वाली है। सौरव गांगुली का बायोपिक का निर्माण करण जौहर अपने बैनर तले कर सकते हैं। इसके साथ - साथ खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन महान कप्तान सौरव गांगुली का किरदार निभा सकते हैं।
सौरव गांगुली की कप्तानी में ही भारतीय टीम विदेशों में जाकर मेजबान टीम को टक्कर देने लगी थी। सौरव गांगुली ने कप्तानी उस वक्त पकड़ी थी जब भारतीय टीम मैच फिक्सिंग के साए से गुजर रही थी। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।
गांगुली की बायोपिक में उनके क्रिकेटर बननें से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष तक के सफर को दिखाया जा सकता है। गांगुली की बायोपिक में उनके लव अफेयर को भी दिखाए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि एक समय सौरव गांगुली का अफेयर फिल्म अभिनेत्री नगमा के साथ भी रहा था।
गौतरतलब है कि इस समय महिला क्रिकेटर मिताली राज की भी बायोपिक बन रही है जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल निभा रही हैं। इसके अलावा झुलन गोस्वामी की बायोपिक में अनुष्का शर्मा उनका किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं।