साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुई दिग्गज महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना
8 अक्टूबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
सीरीज का पहला वनडे मैच 9 अक्टूबर को खेला जाना है। खबर है कि स्मृति मंधाना प्रैक्टिस सत्र के दौरान खुद को चोटिल कर बैठीं जिसके बाद अब वो वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम का हिस्सा नहीं होंगी।
गौरतलब है कि साल 2018 से लेकर मंधाना ने अबतक वनडे में कुल 18 मैच खेली हैं और इस दौरान 1018 रन बनानें में सफल रही है। इस दौरान मंधाना का औसत 67.86 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो 90.97 का है।
पहला वनडे मैच वडोदरा में 9 अक्टूबर को तो वहीं दूसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को खेला जाना है। तीसरा वनडे मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी वनडे मैच पहला वनडे मैच वडोदरा में 9 अक्टूबर को तो वहीं दूसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को खेला जाना है। सभी वनडे मैच वडोदरा में खेला जाएगा।