Retirement Alert: एशिया कप से पहले लगा पाकिस्तान को तगड़ा झटका, आसिफ अली ने किया संन्यास का ऐलान

Updated: Tue, Sep 02 2025 11:51 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। स्टार बल्लेबाज़ आसिफ अली ने अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 33 वर्षीय आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने मुख्य रूप से मध्यक्रम में फिनिशर की भूमिका निभाई है।

आक्रामक बल्लेबाज़ आसिफ की सबसे प्रसिद्ध पारी 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत में सात गेंदों में खेली गई 25 रनों की पारी है। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना मेरे लिए सबसे गौरव की बात रही है।"

आसिफ ने पुष्टि की कि वो घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रैंचाइज़ी लीग में खेलना जारी रखेंगे। बता दें कि वो 2022 में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। 2018 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को पीएसएल जीतने में मदद करने के बाद, आसिफ ने उसी वर्ष वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच भी खेला था और उसके दो महीने बाद, उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

हालांकि, उसके बाद खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा, और उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 एशियाई खेलों में दूसरी श्रेणी की पाकिस्तानी टीम के लिए था। 21 वनडे मैचों में, उन्होंने 25.46 की औसत से 382 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। 58 टी-20 मैचों में, उन्होंने 15.18 की औसत, 133.87 के स्ट्राइक रेट और 41* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर से 577 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें