अंग्रेजो के खिलाफ चली कोहली की विराट गिरी रच दिया ऐतिहासिक कारनामा

Updated: Wed, Jan 20 2021 12:11 IST

17 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जमाया। पुजारा का धमाका, राहुल द्रविड़ और सचिन की कर ली बराबरी

ऐसा करते ही कोहली 50वें टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले  छठे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले ऐसा कारनामा सुनिल गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, विश्वनाथ, पॉली उमरीगर और कपिल देव ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। गौतम गंभीर की तीसरे टेस्ट से भी छुट्टी, केएल राहुल के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक है। वैसे आपको बता दें कि 50वें टेस्ट मैंच में शतक जमाने के बाद सर्वाधिक रन सुनिल गावस्कर के नाम है। गवास्कर ने अपने 50वें टेस्ट मैच में 221 रन बनाए थे।विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचा ये खास इतिहास

यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 235/2 रन बना लिए थे। लाइव स्कोर

50वें टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज: पॉली उमरीगर- 112 रन, दिल्ली गुंडप्पा विश्वनाथ- 124 रन, चेन्नई सुनील गावस्कर- 221 रन, ओवल (लंदन) कपिल देव- 100 नॉट आउट, पॉर्ट ऑफ स्पेन लक्ष्मण- 178 नॉट आउट, सिडनी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें