रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले क्रिस गेल ने ऐसा कहकर किया धमाका

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम शुक्रवार को किग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी।

बेंगलोर को पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सुनील नरेन ने 17 गेदों पर अर्धशतक बनाया था जबकि नीतीश राणा ने एक ही ओवर में विराट और एबी डिविलियर्स का विकेट निकाला था। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

वहीं दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है। ऐसे में विराट कोहली की टीम के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी।

इसके साथ - साथ किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने मैच सेपहले एक खास बयान दिया है। गेल ने कहा कि वो पूरी तरह से फिट है और आईपीएल में जबरदस्त शुरूआत करना चाहते हैं।

क्रिस गेल ने कहा कि वो अपने फिटनेस को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। गेल का कहना हा कि फैन्स उनसे हमेशा चाहते हैं कि जब तक मैं बल्लेबाजी करूं तबतक मैं लंबे - लंबे छक्के लगाए और या तो शतक जमाने का कारनामा करूं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

ऐसे में गेल ने कहा कि इस बार भी मैं फैन्स की उम्मीदों पर खड़ा उतरने की भरसक कोशिश करूंगा। क्रिस गेल ने माना कि वो अब आईपीएल में खेलने के लिए बेसर्ब हो गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें