दूसरे टी-20 में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले नवदीप सैनी ने अपने परफॉर्मेंस को लेकर कही ऐसी बात

Updated: Wed, Jan 08 2020 15:01 IST
twitter

8 जनवरी। भारत को श्रीलंका के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जीत में अहम किरदार निभाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा है कि वह खेल के सभी प्रारूपों में आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं और सफेद तथा लाल दोनों गेंदों से गेंदबाजी में बेहतर हो रहे हैं। सैनी ने मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में चार ओवरों में महज 18 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। सैनी को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सैनी ने कहा, "मैं सफेद और लाल दोनों गेंदों से अच्छा करने का आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। जब मैंने टी-20 में पदार्पण किया था तब मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन अब मैं धीमी गेंदों की अहमियत भी जानता हूं।"

दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, "मैं अच्छा अभ्यास कर रहा हूं और आत्मविश्वास से भरा हूं। आत्मविश्वासी होना अहम है और साथ ही वैरिएशन का उपयोग करना भी।"

सैनी ने भारत के लिए अभी तक आठ टी-20 और एक वनडे खेला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें