विविधता पर काम कर रहा हूं : जोस हैजलवुड

Updated: Sat, Mar 12 2016 18:37 IST

कोलकाता, 12 मार्च | ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोस हैजलवुड का कहना है कि वह भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने पर काम कर रहे हैं। हैजलवुड ने संवाददाताओं से कहा, "मैं अपनी गेंदबाजी में विविधिता लाने पर काम कर रहा हूं। मैं इस समय स्टम्प के नजदीक से गेंदबाजी कर रहा हूं। मेरी कोशिश गेंद को हमेशा बल्लेबाज के पास रखने की होती है।"

उनसे जब पूछा गया कि क्या वह वर्ल्ड कप में भी ऑफ स्टम्प के पास गेंदबाजी करना भारत में सफल रहेगा। इस पर उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से गेंदबाजी में बदलाव करना यहां सही होगा।" हैजलवुड का मानना है कि टी-20 क्रिकेट हमेशा ही गेंदबाजों के लिए मुश्किल रहा है।

उन्होंने कहा, "टी-20 काफी मुश्किल है। गेंदबाज को ना सिर्फ रन रोकने होते हैं बल्कि विकेट भी लेने होते हैं। यह काफी मुश्किल होता है।" हैजलवुड ने अब्राहम डिविलियर्स को टी-20 में विश्व का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है।

उन्होंने कहा, "टी-20 में डिविलियर्स सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। मेरे हिसाब से वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजों के लिए सरदर्द साबित हो सकते हैं। वह शानदार शॉट्स खेलते हैं। वह लाजवाब हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें