भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाने को लेकर रहाणे का दिल रोया, सबके सामने दिया ऐसा बयान
27 फरवरी। भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाने को लेकर रहाणे ने खास बयान दिया है और कहा कि उन्हें यकिनन भारतीय टीम में चांस मिलना चाहिए। गौरतलब है कि रहाणे एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं लेकिन हाल के कुछ समय से खराब फॉर्म के चलते उन्हें भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था।
आपको बता दें कि रहाणे ने अपना आखिरी वनडे मैच फरवरी 2018 में खेला था। इसके साथ - साथ वर्ल्ड कप की टीम में उनके शामिल होने को लेकर उनकी संभावना पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ऐसे में रहाणे ने इस बारे में बात की है और कहा है कि 'मैं बल्लेबाज के तौर पर आक्रामक हूं, लेकिन व्यवहार से कम बोलने वाला। मैं ज्यादा बात करना पसंद नहीं करता, मैं अपने बल्ले से हर जबाव देता हूं, लेकिन कुछ मौकों पर आपको आगे आकर सच बोलना पड़ता है।
रहाणे ने आगे कहा है कि वो हमेशा अपने टीम के लिए खेलते रहे हैं और टीम मैनेजमेंट के हर एक फैसले को साथ लेकर चला हूं। रहाणे ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि चयनकर्ता उनपर विश्वास दिखाएंगे और वर्ल्ड कप की टीम में मौका देंगे।