IPL 2024: 11.75 करोड़ में बिके हर्षल पटेल अपनी कीमत को जस्टिफाई करते है, डिविलियर्स ने दिया ये जवाब
19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल (Harshal Patel) 11.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। इसी के साथ हर्षल आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भारतीयों में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। कुछ लोगों का कहना है कि जब यह गेंदबाज पिछले साल आरसीबी के लिए खेला था तब कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर सका था और इसी वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ऐसे में उनका 11 करोड़ रुपये से अधिक में बिकना सही नहीं है। अब इस चीज पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हर्षल की कीमत जस्टिफाइड है क्योंकि पूर्व आरसीबी स्टार पंजाब फ्रेंचाइजी में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
डिविलियर्स ने कहा कि, "हर्षल की कीमत 11.75 करोड़ रुपये है। मुझे नहीं लगता कि यह ज्यादा पेमेंट की जा रही है। वह एक शानदार खिलाड़ी है. वह एक शानदार टी20 क्रिकेटर हैं। वह गेंद को भी हिट कर सकते है। वह जो धीमी गेंद फेंकते हैं उससे कई बल्लेबाज परेशान हो जाते हैं। बिल्कुल, वह सभी विकेटों पर सफल है। उनके पास एक एक्स-फैक्टर धीमी गेंद है जिसे पढ़ना बेहद मुश्किल है। लगभग वैसा ही जैसा पहले ड्वेन ब्रावो के पास था। उनके पास बहुत तेज बाउंसर भी है और वह इसका इस्तेमाल करने में शर्माते नहीं है।"
वहीं ऑक्शन में पंजाब ने पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ क्रिस वोक्स ( 4.20 करोड़) और राइली रूसो ( 8 करोड़) को भी अपने साथ जोड़ा है। शशांक सिंह को लेकर काफी विवाद हुआ था क्योंकि पंजाब दूसरे शशांक को लेना चाह रही थी। खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी से स्थिति साफ करने को कहा। पंजाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गए और कहा कि कन्फ़्यूजन हुआ क्योंकि दो खिलाड़ियों का नाम एक जैसा था लेकिन अंत में खिलाड़ी को साइन करने में उन्हें खुशी हुई। शशांक ने भी इस घटना के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वह टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
Also Read: Live Score
पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विदवथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी,राइली रूसो।