कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की करारी हार के बाद कहा, टीम के लिए नकारात्मक बातें नहीं करना चाहता लेकिन

Updated: Fri, Nov 06 2020 09:47 IST
Image Credit: BCCI

मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम से काफी निराश हैं, लेकिन वह टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहते। 

उनका कहना है कि क्रिकेट में हर दिन आपका नहीं हो सकता। मुंबई ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था। दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, "काफी मुश्किल। मैं टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहता, लेकिन आगे जाने के लिए जरूरी है कि हम मजबूत मानसिकता के साथ वापसी करें। हमने जब दो विकेट ले लिए थे और वह 13-14 ओवरों में 110 रन पर थे तब हम अच्छी स्थिति में थे।"

उन्होंने कहा, "यह वो मौका था जहां हमें फायदा उठाना था। इस विकेट पर हम 170 रनों का लक्ष्य हासिल कर सकते थे।"

अय्यर ने कहा कि यह खेल का हिस्सा है। कप्तान ने कहा, "यह खेल का हिस्सा है। हर दिन आपका नहीं हो सकता।" 

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी एक औऱ बार फाइनल में पहुंचने का मौका है। दिल्ली अब रविवार (8 नवंबर) को एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें