इरफान पठान ने किया ऐसा कि हर एक भारतीय कर रहा है उनपर गर्व, जरुर पढ़ें

Updated: Mon, Feb 13 2017 17:19 IST
इरफान पठान ने किया ऐसा कि हर एक भारतीय कर रहा है उनपर गर्व, जरुर पढ़ें ()

13 फरवरी, हैदराबाद (CRICKETNMORE) भले ही भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज में से एक रहे इरफान पठान भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान और बाहर उनका जलवा बरकरार है। इस समय इरफान पठान सयैद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बडोदरा की टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं । अभी हाल ही में नागपुर में हुए एक इवेंट में इरफान पठान ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया जिसे सुनकर हर एक भारतीय इरफान पठान पर गर्व करने लगा है। कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व कप्तान धोनी को छोड़ा पीछे

पठान ने पाकिस्तान लाहौर में हुए एक घटने का जिक्र करते हुए कहा एक पाकिस्तानी लड़की ने लाहौर में उनसे पुछा कि आप मुस्लिम हैं फिर भी भारतीय टीम के तरफ से क्यों खेलते हैं।

इसके बाद पठान ने जो जबाव दिया उससे हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इऱफान पठान ने उस लड़की को जबाव देते कहा “ भारत के लिए खेलने मेरे जीवन का सबसे बड़ा और गर्व की बात है। आज भी मैं उस वक्त को याद कर गर्व से अपना सीना चौड़ा कर लेता हूं। मेरे करियर में कई ऐसे मौके आए भारत के लिए खेलते वक्त जो मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा।

 

इस वाक्ये को याद कर इरफान पठान अपने आप को काफी गर्व महशूस कर रहे थे। VIDEO: थर्ड अंपायर ने ठुकराई अपील तो विराट कोहली ने लिया ऐतिहासिक फैसला

इरफान पठान ने भारत के लिए अबतक 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी- 20 मैच खेल चुके हैं। अपने पूरे करियर में अबतक इरफान पठान ने 1800 रन औऱ 301 विकेट चटका चुके हैं।VIDEO: सब्बीर रहमान ने इशांत को दिखाई आंख, फिर इशांत ने किया ऐसा जिससे सब्बीर रहमान हो गए खामोश

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें