शाई होप ने की विराट और विवियन रिचर्ड्स की बराबरी, MS Dhoni से ये शब्द सुनकर बदल गई वेस्टइंडीज के कप्तान की सोच

Updated: Mon, Dec 04 2023 11:24 IST
4 चौके 7 छक्के और ठोक दिया शतक... MS Dhoni से ये शब्द सुनकर बदल गई शाई होप की सोच (Shai Hope and MS Dhoni)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते रविवार 3 दिसंबर को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने 83 गेंदों पर 4 चौके और 7 गजब छक्के लगाकर नाबाद 109 रन ठोके और अपनी टीम को जीत दिलवाई जिसके बाद हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि कैरेबियाई कप्तान शाई होप ने इंग्लिश टीम के खिलाफ शतक ठोकने के बाद MS Dhoni को याद किया है। और उन्होंने एक रिकॉर्ड में विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली की भी बराबरी की है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, शाई होप ने पहले वनडे मैच के बाद धोनी को याद करके खुद के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है। होप ने बताया कि उनकी धोनी के साथ बातचीत हुई थी और धोनी ने उनसे कहा है कि जितना तुम सोचते हो तुम्हारे पास उससे ज्यादा क्रीज पर रहने का समय होता है। बस धोनी के ये कुछ शब्द कैरेबियाई कप्तान के दिमाग में घर कर गए और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंत तक मैदान पर रहकर एक गजब का शतक ठोककर अपनी टीम को जीत दिला दी।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वो हमेशा ही खिलाड़ियों को सलाह देने से पीछे नहीं हटे हैं। धोनी मैदान पर खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी पढ़ा करते थे यही वजह है वह दूसरे खिलाड़ियों को ऐसी सलह देने में सफल होते हैं जो सच में उनके काम आती है। बात करें अगर कैरेबियाई कप्तान शाई होप की तो उन्होंने सीरीज की जीत के साथ शुरुआत करने के बाद ये भी कहा है कि वह अब अपनी जीत की पटरी पर बरकरार रहना चाहेंगे।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ वेस्टइंडीज ने जीत के साथ खाता खोला है, वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश टीम लगातार ही खराब समय का सामना कर रही है। हाल ही में भारत में वर्ल्ड कप खेला गया था जिसमें इंग्लिश टीम 9 में से 6 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ये काफी नहीं था और अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ जो टीम वर्ल्ड कप में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी उससे भी हार का सामना करना पड़ा है।

होई होप ने की विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली की बराबरी

वेस्टइंडीज के कप्तान ने धोनी की सलाह के दम पर सिर्फ शतक ही नहीं ठोका है बल्कि अब वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने के मामले में विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली की बराबरी कर चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर बाबर आजम हैं जिन्होंने 97 पारियों में ये कारनामा किया था, वहीं हाशिम आमला 101 पारियों में 5000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें