IPL नीलामी में जहीर खान से अपना नाम सुनकर रो पड़ा था मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी

Updated: Sat, Apr 17 2021 14:57 IST
Image Source: IANS

आईपीएल की मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक (Yudhvir Charak) ने कहा है कि इस साल 18 फरवरी को नीलामी के दौरान गेंदबाजी कोच जहीर खान (Zaheer Khan) ने जब उनका नाम पुकारा तो उनके आंखों में आंसू आ गए थे। 

मुंबई इंडियंस ने टिवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें चरक ने कहा, " मैं जानता था कि अगर मेरा नाम पुकारा जाता है तो यह अंतिम नाम होगा। और अगर नहीं तो ठीक है। मैं और मेरा परिवार टीवी पर आंखें जमाए हुए थे। नीलामी के दौरान जब जैक सर (जहीर खान) ने मेरा नाम पुकारा तो मेरे आंखों से आंसू आने शुरू हो गए।"

उन्होंने कहा, " मैं बयां नहीं कर सकता कि मेरे लिए यह कितना अविश्वसनीय था। मुंबई के लिए चयन होना मेरे और मेरे राज्य जम्मू कश्मीर के लिए बहुत बड़ी बात थी। मेरे राज्य के टीम साथियों को मुझसे बहुत उम्मीदें थी कि मैं मैच खेलूंगा और अपने राज्य का नाम रौशन करूंगा।"

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके चरक को मुंबई इंडियंस ने इस बार आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें