'मुझे नफरत है, मैं किसी भी कीमत पर उन्हें हराना चाहता हूं', क्या बचपन का सपना आज पूरा करेंगे शुभमन गिल

Updated: Sun, Nov 19 2023 13:58 IST
'मुझे नफरत है, मैं किसी भी कीमत पर उन्हें हराना चाहता हूं', क्या बचपन का सपना आज पूरा करेंगे शुभमन ग (Shubman Gill)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। उन्होंने आईसीसी का इस मेगा इवेंट पांच बार जीता है और इस बार भी वह भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह वर्ल्ड कप का आठवां फाइनल है, ऐसे में वो ये किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस बेहद बुरा मानने वाले हैं।

दरअसल, फाइनल मैच से पहले शुभमन गिल ने ये साफ कह दिया है कि वह इस बार ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हाल में चैंपियन नहीं बनेने देंगे। इतना ही नहीं, गिल ने तो ये तक कहा है कि वह बचपन से ऑस्ट्रेलिया को जीतते देखने से नफरत करते हैं। गिल ने कहा, 'मैं बचपन से ही ऑस्ट्रेलिया को जीतते देखने से नफरत करता हूं। मैं हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया को हारते देखना चाहता हूं। जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलता हूं, मेरा मकसद किसी भी कीमत पर ऑस्ट्रेलिया को हराना होता है।'

आपको बता दें कि शुभमन गिल ने इंडियन टीम के लिए वर्ल्ड कप में अब तक 50 की औसत से रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में गिल अपना शतक नहीं लगा सके थे, लेकिन इस बार फाइनल में वह ये कारनाम करके ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां बढ़ाना चाहेंगे। ये भी जान लीजिए कि लीग स्टेज के दौरान जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी तब भारत ने मैच जीता था, लेकिन तब गिल टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में इस बार गिल टीम का हिस्सा होकर ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंडियन टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

आपको बता दें कि इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

यहां देखें प्लेइंग इलेवन

India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

Also Read: Live Score

Australia : ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें