गौतम गंभीर का शाहिद अफरीदी को करार जवाब,बोले अपनी उम्र याद नहीं रख सकता तो मेरा रिकॉर्ड कैसे
नई दिल्ली, 18 अप्रैल| गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच टकराव मैदान के बाहर भी जारी है। हाल ही में अफरीदी की किताब में गंभीर पर की गई टिप्पणी सामने आई थी जिसमें अफरीदी ने लिखा है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज में एटीट्यूड की समस्या थी। गंभीर की प्रतिक्रिया आना लाजमी थी और गंभीर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को जवाब देते हुए कहा है कि झूठे और धोखेबाज लोगों के प्रति उनका एटीट्यूड खराब ही रहता है।
गंभीर ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "जो इंसान अपनी उम्र याद नहीं रख सकता वो मेरे रिकार्ड कैसे याद रखेगा। अफरीदी मैं तुम्हें याद दिलाता हूं कि मैंने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे और आपने 1 गेंद पर 0। सबसे अहम हम जीते थे। हां झूठे, धोखेबाज और मौकापरस्त लोगों के प्रति मेरा एट्ीट्यूड खराब है।"
अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है, "गंभीर के साथ एटीट्यूड की समस्या है। उनकी कोई शख्सियत नहीं है। क्रिकेट जैसे महान खेल में उनके पास कैरेक्टर नहीं है। उनके पास कोई बड़े रिकार्ड नहीं हैं सिर्फ एटीट्यूड है।"