विराट कोहली को आया गुस्सा, भड़कते हुए दिया ये खास बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
image source twitter

नई दिल्ली, 22 मई| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते उसका प्रचार भी नहीं करते। विराट ने प्यूमा के इवोस्पीड वन8 जूतों को लांच किया। उन्होंने आईएएनएस से ईमेल के जरिए साक्षात्कार में यह बात कही। 

उनसे जब पूछा गया कि क्या एक ब्रैंड एम्बेसडर होने के नाते उन पर जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है? इसके जबाव में उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि एक एंडोर्स होने के नाते जिम्मेदारी भी बढ़ती है। आप एक ब्रैंड का प्रचार करते हुए अपनी सहमति देते हो और अपने प्रशंसकों से उसे उपयोग में लाने की अपील करते हो।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत तौर पर मैं उन तरह की चीजों का प्रचार नहीं करता हूं जिन्हें मैं खुद उपयोग में नहीं लाता। इसलिए मैं ऐसी कई कंपनियों के साथ करार नहीं करता जिनके पदार्थ मैं उपयोग में नहीं लेता।"

इवोस्पीड वन8 के बारे में विराट ने कहा, "इवोस्पीड वन8 जूतों के बहुत अच्छे से तैयार करती है और मैं इनके जूतों को बाजार में आता देख खुश हूं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें