योगराज सिंह ने गिरगिट की तरह रंग बदले, कहा मैंने माफ किया धोनी को..

Updated: Fri, Jan 20 2017 20:16 IST

20 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भारत की बेमिसाल जोड़ी धोनी और युवराज सिंह ने कमाल का खेल दिखाकर शतक जमाए।

एक तरफ जहां युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो वहीं धोनी ने 134 रन बनाकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। युवराज की जबरदस्त वापसी देखकर पत्नी हेजल कीच ने युवी को भेजा प्यार भरा मैसेज

आगे पढ़े कैसे योगराज सिंह ने गिरगिट की तरह बदला अपना रंग...NEXT पर क्लिक करें-

 

धोनी और युवी की बल्लेबाजी ने युवी के पिता को भी काफी खुश कर दिया है। उन्होंने बताया है कि जिस तरह से धोनी, युवराज और कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि तीनों बल्लेबाज 40 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं।

इसक अलावा योगराज ने आगे ये भी कहा कि “ मैं धोनी के बारे में कभी भी आलोचनात्मक नहीं रहा हूं। लकिन धोनी को खुद चयनकर्ताओं के पास जाकर कहना चाहिए था कि मीडिल ऑर्डर में मुझे युवी जैसे खिलाड़ी की जरूरत हैं। दुर्भाग्य से धोनी ने युवी के 2 से 3 साल क्रिकेट करियर को बर्बाद कर दिया। “  VIDEO: धोनी ने अपने दोस्त युवराज के लिए लाइव मैच में दिखाया "दोस्ताना", OUT होने से बचाया

इसके साथ ही धोनी को योगराज ने माफ करते हुए कहा कि दोनों के द्वारा कि गई पार्टनरशिप अबतक की सबस बेहतरीन पार्नरशिप है। देर आये, दुरूस्त आये, अब मुझे कोहली  की कप्तानी पर पूरा भरोसा है। युवराज एक फाइटर है और आने वाले समय में युवी के बल्ले से एक से बढ़कर एक पारी निकलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें