भारत दौरे पर रबाडा को टीम से बाहर निकालना चाहते थे एबी डी विलियर्स? मिस्टर 360° ने दी सफाई

Updated: Fri, Aug 06 2021 14:39 IST
Image Source: Google

हाल में ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट के सेलेक्टर हुसैन मनाक ने टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर एबी डी विलियर्स पर यह आरोप लगाए थे कि वो टीम में रंगभेद के आधार खिलाड़ियों का चयन करते थे और जब एबी कप्तान थे तब उन्होंने इस क्रम में वर्तमान में टीम के शानदार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को टीम से निकालने की कोशिश की थी।

लेकिन डी विलियर्स ने सभी आरोपों को नकारते हुए इस मामले पर अब प्रकाश डाला है और कहा है कि उन्होंने हमेशा टीम की हित के लिए काम किया है और जब वो कप्तान थे तब वो खुद सभी प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मौका देना चाहते थे। डी विलियर्स ने भी माना कि रबाडा वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े गेंदबाजों में से एक है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए रबाडा ने कहा," मैं कभी बी केजी को अपनी किसी भी टीम से बाहर नहीं निकालना चाहता था। ऐसी बातें करना बिल्कुल बेकार है और वो वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े गेंदबाजों में से एक है।"

टीम के सिलेक्टर मनाक ने कहा कि तब अफ्रीका की टीम 2015 में भारत के दौरे पर आई थी और रबाडा को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। मनाक ने कहा कि तब टीम को काइल एबॉट और हार्दस विल्जोन में से किसी एक को चुनना था लेकिन दोनों को टीम में शामिल करना था इसलिए उन्होंने रबाडा को ड्रॉप कर दिया। कारण पूछने पर उन्होंने टीम मैनेजमेंट ने कहा कि राबाडा सिर्फ 20 साल के हैं और उन्होंने ज्यादा अनुभव नहीं है।

हालांकि एबी डी विलियर्स ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद को बताते हुए अपनी तरफ से चीजों को साफ कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें