IPL 2018: केकेआर की शानदार जीत के हीरो रहे नीतीश राणा ने बताया अपनी कामयाबी का राज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
I perform well under pressure says Nitish Rana ()

कोलकाता , 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा का मानना है कि दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने में उन्हें आनंद आता है। राणा ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 35 गेंदों पर 59 रन की तेज तर्रार पारी खेली। राणा और आंद्रे रसेल के 12 गेंदों पर बनाए गए 41 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत कोलकाता ने दिल्ली को 71 रन से हरा दिया। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

राणा ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, " जैसा कि मैंने पिछली बार भी कहा था कि मुझे लगता है कि दबाव में मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। यहां पर भी दबाव था और खुश हूं कि मैंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। लगातार दो मुकाबले हारने के बाद यह मैच हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था।" 

उन्होंने कहा," इस मैच में सभी ने अपना योगदान दिया। कुलदीप ने पंत और मैक्सवेल के विकेट निकाले। हमें लगता है कि ये दो विकेट हमारे लिए काफी अहम थे। मुझे नहीं लगता है कि मैंने सबसे ज्यादा योगदान दिया। सभी ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया।" 

दिल्ली के रहने वाले राणा ने कहा कि उनकी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी। वह पारी के 19वें ओवर में आउट हुए। 

 

राणा ने कहा," हमारी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी। बॉल अच्छे से बल्ले पर आ रही थी और मुझे पता था कि मैं यहां अच्छी बल्लेबाजी कर सकता हूं। मेरे दिमाग में यही था कि मैं अच्छे लय में हूं और मुझे पारी को अंत तक लेकर जाना चाहिए।" 

उन्होंने कहा," मुझे पता था कि जब स्पिनर गेंदबाजी करने के लिए आएंगे तो गेम और आसाना होगा। मैंने उनका इंतजार किया। हमारी योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी।" 

कोलकाता का अगला मुकाबला बुधवार राजस्थान रॉयल्स से जयपुर में होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें