ह्यूजेस की बल्लेबाजी में गिलक्रिस्ट जैसा साहस नजर आता था : रिकी पॉन्टिंग

Updated: Tue, Feb 10 2015 02:40 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.) । दिवंगत क्रिकेटर फिलिप ह्यूजेस को श्रृद्धांजलि देते हुए पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने कहा है कि उसे चुनौतियों का सामना करना पसंद था और उन्हें उसकी बल्लेबाजी में एडम गिलक्रिस्ट जैसा साहस नजर आता था।

पॉन्टिंग ने कहा, ‘‘1009 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जब वह टीम में आया तब मैं उसे जानता नहीं था। लेकिन मुझे पता था कि वह पहले टेस्ट में पारी का आगाज करेगा। मैने उसके साथ बात की और कुछ समय बिताया। मैं उसके करीब आना चाहता था।’’

पॉन्टिंग ने एक स्थानिय समाचार पत्र में अपने कालम में लिखा, ‘‘ वह काफी प्रभावी लड़का था। वह सीखना चाहता था और उसके भीतर सम्मान का भाव था। वह इतना प्यारा था कि मेरा काम आसान हो गया।’’ पॉन्टिंग ने कहा कि वह कभी किसी युवा क्रिकेटर से इतना प्रभावित नहीं हुए, जितना ह्यूजेस से। उन्होंने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा था लेकिन उसने उन्हें मैदान के चारों ओर मारा। एक 20 साल का छोटा सा बच्चा डेल स्टेन को उसके सिर के ऊपर शाट लगा रहा था। मैं हैरान था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उसकी बल्लेबाजी में गिलक्रिस्ट की झलक मिलती थी। खासकर डरबन टेस्ट में जिस तरह से वह खेला, मैने वैसे गिली को खेलते देखा है।’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें