कप्तान रोहित शर्मा ने खोला राज,बताया रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा ?
फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर कई चौंकाने वाले फैसले लेते हुए दिखे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में खुद मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना और श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना। रोहित ने पहले टी-20 में मिली 62 रनों की विशाल जीत के बाद जडेजा को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजने का कारण बताया।
रोहित ने मैच के बाद कहा, “ रविंद्र जडेजा की वापसी से खुश हूं। मैं उनका ज्यादा फायदा उठना चाहते हैं। इसलिए उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने भेजा और आप आगे आने वाले मुकाबलों में ऐसा देखेंगे। एक बल्लेबाज के तौर पर उनमें काफी सुधार हुआ है। वह अच्छे फॉर्म में हैं खासकर टेस्ट क्रिकेट में और हम उसका इस्तेमाल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में करना चाहते हैं।”
हालांकि जडेजा को सिर्फ 4 गेंद खेलने को मौका मिला, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले। उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाया औऱ एक विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जडेजा का यह पहला लिमिटेड ओवर मुकाबला था। वह चोट के काऱण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाए थे।