'विराट कोहली को बधाई क्यों दूं?', अपने बयान पर अब क्या बोले कुसल मेंडिस

Updated: Mon, Nov 13 2023 17:49 IST
Kusal Mendis

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने ओडीआई करियर का 49वां शतक ठोका और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली का ये शतक खास था, ऐसे में दुनियाभर से उन्हें खूब बधाइयां मिली। लेकिन इसी बीच श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने विराट के शतक पर एक ऐसा बयान दिया था जिसे सुनकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे।

दरअसल, यहां मेंडिस ने विराट के शतक के बाद एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए यह कह दिया था कि वो आखिर विराट कोहली को उनके शतक के लिए क्यों बधाइयां देंगे। विराट फैंस मेंडिस का ये बयान सुनकर काफी नाराज हुए, लेकिन अब मेंडिस ने सामने आकर अपने बयान के पीछे की वजह बताई है।

कुसल मेंडिस ने दुनिया को यह बताया है कि जब वह अपने मुकाबले कि लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने गए थे तब अचानक ही एक पत्रकार ने विराट के शतक पर सवाल कर दिया। मैं इस सवाल को समझ नहीं पाया इसलिए मैंने कहा कि आखिर मैं विराट को क्यों बधाई दूं? मुझे वहां समझ ही नहीं आया था कि मुझे क्या कहना चाहिए। और मुझे वो सवाल भी बिल्कुल समझ नहीं आया था।

Also Read: Live Score

श्रीलंकाई कप्तान अब विराट के शतक की अहमियत समझ चुके हैं जिस वजह से अब उन्होंने कोहली की खूब तारीफ की है। मेंडिस मानते हैं कि 49 ओडीआई शतक बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। विराट दुनिया के शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं। और वह अभी भी ये महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी कहा था वो बिल्कुल गलत था। आपको बता दें विश्व कप 2023 की लीग स्टेज खत्म हो चुकी है जिसके बाद कोहली अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने 9 मैचों में 2 शतक और 5 अर्धशतक ठोककर कुल 594 रन ठोके हैं जो कि रनों के मामले में सबसे ज्यादा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें