IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने बताया, इस प्लान के साथ की थी पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी

Updated: Sat, Oct 31 2020 10:02 IST
Image Credit: BCCI

एक और बेहतरीन पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसी मानसिकता के साथ गए थे जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अख्तियार की थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टोक्स ने शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी। 

शुक्रवार को पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेल की 99 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। स्टोक्स की 50 रनों की पारी और संजू सैमसन की 48 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया।

स्टोक्स को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, "जब आप उस स्थिति में होते है जिस स्थिति में हमारी टीम है तो आपके पास खोने को कुछ नहीं होता है। मैं इस जीत से काफी खुश हूं। मैं इस मैच में उसी मानसिकता के साथ गया था जिस मानसिकता के साथ मुंबई के खिलाफ खेला था, नई गेंद का फायदा उठाने की।"

उन्होंने कहा, "हमारी टीम के पिछले मैच के बाद हमें अच्छा ब्रेक मिला था। इस मैच से पहले कुछ दिन मैंने अच्छी ट्रेनिंग की।"

इस मैच में मिली जीत ने राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें