विराट कोहली, बटलर, मोर्गन और डी विलियर्स को आउट करना चाहता है यह पाकिस्तानी गेंदबाज

Updated: Tue, Jun 08 2021 11:41 IST
Image Source: Google

वर्तमान में दुनिया के हर एक गेंदबाज का सपना है कि वह एक बार भारत के कप्तान विराट कोहली व वर्ल्ड के कुछ और दिग्गज बल्लेबाज जैसे एबी डी विलियर्स, डेविड वॉर्नर और मोर्गन जैसे खिलाड़ियों का विकेट हासिल करें।

इसी बीच पाकिस्तान के लेग स्पिनर उस्मान कादिर के भी मन में भी यही सपना पल रहा है। इस लेग स्पिनर का सपना है कि वह वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बड़े बल्लेबाजों को आउट करें। कादिर ने जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और कहीं ना कहीं उन्होंने अपनी विविधता से सेलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है। इसी बीच उन्होंने एक बयान देते हुए कहा है कि उनका सपना है कि वह भारत के कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को आउट करें।

'क्रिकेट पाकिस्तान' के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "अगर आप वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ियों को देखें तो उसमें इयोन मोर्गन, जोस बटलर, विराट कोहली और एबी डी विलियर्स का नाम शामिल हैं। अगर आप इनमें से किसी का भी विकेट ले लेते हैं तो आपको काफी साहस और प्रोत्साहन मिलता है साथ में अच्छी गेंदबाजी करने का अनुभव मिलता है यह मेरी इच्छा है कि मैं इन बड़े बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करो और उन्हें आउट करुं।"

कादिर पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खेलते हैं और वह आगामी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर पाकिस्तान की टीम में शामिल हैं। उन्होंने टीम में चुने जाने के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम, टीम के कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ रहने से आपके आत्मविश्वास में लगातार बढ़ोतरी होती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें