इयान बेल चोट के चलते पांचवें वनडे मैच से बाहर
हेडिंग्ले/नई दिल्ली, 04 सितंबर(हि.स.) । इंग्लैंड के लिए मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है यहां अंतिम समय में इंग्लिश मध्यक्रम बल्लेबाज इयान बेल पांव की उंगली में चोट के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गये हैं।
इयान बेल एजबेस्टन में चौथे वनडे से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये थे और वह इस मैच में नहीं खेल पाये थे जिसके चलते उनकी जगह गैरी बैलेन्स को अंतिम एकादश में रखा गया था। जिसमें भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। हांलाकि कल उनकी चोट का आकलन किया जाएगा लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पहले ही फैसला कर लिया है कि वह आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे। ईसीबी ने बयान में कहा, इंग्लैंड एवं वॉरविकशर के बल्लेबाज इयान बेल अपने बायें पांव की उंगलियों में चोट के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार को अंतिम वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। इस मैच के लिये उनके स्थान पर टीम में किसी नये खिलाड़ी को नहीं चुना जाएगा।
गौरतलब है कि भारत ने अभी पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले रखी है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप