'मैं ऋषभ पंत के बिना टीम इंडिया के बारे में सोच भी नहीं सकता', इयान बेल ने जमकर की पंत की तारीफ

Updated: Tue, Mar 30 2021 12:49 IST
Image Source: Twitter

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज इयान बेल का मानना है कि अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ के बिना भारतीय टीम की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

ऋषभ पंत ने वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आखिरी दो वनडे में 77 और 78 के स्कोर बनाए थे। उन्हें पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। लेकिन बेल का मानना है कि इस मैच विनर खिलाड़ी को सभी फॉर्मैट में टीम का हिस्सा होना चाहिए।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान बेल ने कहा, 'मैं पंत के बिना भारतीय टीम की कल्पना भी नहीं कर सकता। यह सिर्फ ऐसा ही लगता है। वह उन विश्व स्तरीय खिलाड़ियों में से एक है जो आपका भविष्य हैं। इस तरह से खेलना मुझे लगता है कि यह एक दुर्लभ प्रतिभा है और यह सिर्फ उसके लिए एक सफल करियर की शुरुआत है। देखने में अविश्वसनीय, एक असली मैच विजेता।'

बेल का मानना है कि ऋषभ पंत ने पिछले काफी समय में खुद को शांत रखना सीख लिया है। पूर्व क्रिकेटर ने ये भी बताया कि बड़े स्ट्रोक खेलने के साथ-साथ उन्होंने स्ट्राइक भी अच्छे से रोटेट किया जो कि उनसे बहुत कम देखने को मिलता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें