'इंडिया वाले सिर्फ IPL देखते हैं, टेस्ट क्रिकेट नहीं लेकिन ये कब तक चलेगा ?'

Updated: Fri, Feb 03 2023 14:13 IST
Image Source: Google

आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता से कई विदेशी क्रिकेटर्स को ये डर सता रहा है कि इससे टेस्ट क्रिकेट को खतरा हो सकता है। जो लोग ऐसा सोचते हैं उनमें से एक हैं इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम, जिन्होंने फैंस और खिलाड़ियों के बीच भारत में टेस्ट क्रिकेट की घटती लोकप्रियता पर अफसोस जताया है और कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से फिलहाल बीसीसीआई को काफी पैसा आ रहा है लेकिन आईपीएल टेस्ट क्रिकेट को मात नहीं दे सकता है।

आईपीएल इस समय सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी टी20 प्रतियोगिताओं में से एक है। इस लीग के ऑक्शन में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा कमाई करने का मौका मिलता है। हालांकि, इसी बीच इयान बॉथम ने ये कहकर भारतीय फैंस को गुस्सा दिला दिया है कि वो सिर्फ आईपीएल को देखते हैं, टेस्ट क्रिकेट को भारत में पसंद नहीं किया जाता है। 

मिरर स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बॉथम ने कहा, "आप भारत जाएंगे तो पाएंगे कि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं देखेंगे। वहां सिर्फ आईपीएल देखा जाता है। वो आईपीएल से बड़ी कमाई करते हैं और ये बहुत अच्छा भी लगता है, लेकिन उन्हें क्या लगता है कि ये कब तक चलेगा? टेस्ट क्रिकेट लगभग 100 साल से अधिक समय से यहां है। ये कहीं नहीं जा रहा है।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "और अगर हम टेस्ट क्रिकेट को गंवा देते हैं, तो हम क्रिकेट खो देंगे जैसा कि हम सब ये जानते हैं कि टेस्ट के बिना क्रिकेट अर्थहीन हो जाएगा। टेस्ट मैच हर खिलाड़ी को खेलनाक चाहिए।" बॉथम की ये चिंता जायज भी है क्योंकि कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से किनारा करते जा रहे हैं और टी-20 लीग्स में खेलकर ही बड़ा नाम कमा रहे हैं। उन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस, डेनियल क्रिश्चियन और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने बिना टेस्ट क्रिकेट खेले ही टी20 क्रिकेट के जरिए अपना नाम बना लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें