आईसीसी ने फिक्स मैच कराने की अनुमति दी- बांग्लादेश

Updated: Sun, Jan 25 2015 03:03 IST
Bangladesh- Team ()

ढाका/नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। बांग्लादेश ने आरोप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के जांचकर्ताओं ने विवादों से घिरे टी20 टूर्नामेंट का एक मैच ‘फिक्स’ होने की जानकारी होने के बावजूद कराने की अनुमति दे दी थी। बांग्लादेश बोर्ड के एक विशेष ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट में कहा गया कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा ईकाई को पहले से पता था कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग का एक मैच फिक्स होगा लेकिन उन्होंने आयोजकों को चेताने की बजाय अंधेरे में रखा।

रिपोर्ट में कहा गया कि, साफ सबूत थे कि ढाका ग्लैडिएटर्स और चटगांव किंग्स के बीच दो फरवरी 2013 को खेला गया फिक्स मैच एसीएसयू की अनुमति से हुआ था। इससे साफ है कि एसीएसयू का फोकस सबूत इकट्ठा करने पर था, फिक्स मैच को रोकने पर नहीं। रिपोर्ट आठ जून को आईसीसी को सौंपी गई जिसकी प्रति एएफपी के पास है। एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता वाले ट्रिब्यूनल का गठन बोर्ड ने पिछले साल सितंबर में किया था

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें