वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 5 अक्तूबर से शुरू होगा टूर्नामेंट और 19 नवंबर को होगा फाइनल

Updated: Tue, Jun 27 2023 12:22 IST
Image Source: Google

दुनियाभर के फैंस को जिस दिन का इंतज़ार था आखिरकार वो दिन आ ही गया है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का आधिकारिक शेड्यूल सामने आ गया है। आईसीसी के सीईओ और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस शेड्यूल का ऐलान किया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्तूबर से होगा जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने होंगी।

वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके साथ ही अगर आप ये जानने के लिए बेताब हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा तो बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं।

अगर इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल्स की बात करें तो पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में 16 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेलने वाली है ऐसे में भारत के हर कोने से फैंस टीम इंडिया को सपोर्ट कर पाएंगे।

Also Read: Live Scorecard

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में पूरे 100 दिन बाकी हैं और अब सभी टीमें अपनी तैयारियों को आखिरी बार परखने की कोशिश करेंगी। भारतीय टीम पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है लेकिन मजे की बात ये है कि जब आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में हुआ था तो भारत ने ही ये वर्ल्ड कप जीता था ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जो कारनामा एमएस धोनी की टीम ने कर दिखाया था वही कारनामा रोहित शर्मा की टीम कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें