लॉर्ड्स को मिली WTC Final 2025 की मेज़बानी, ICC ने किया तारीखों का ऐलान

Updated: Tue, Sep 03 2024 15:15 IST
Image Source: Google

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार (3 सितंबर) को करोड़ों फैंस का इंतज़ार खत्म करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक लंदन के लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है।

ये पहली बार होगा जब प्रतिष्ठित स्थल एकमात्र टेस्ट की मेजबानी करेगा। ओवल ने अब तक 2021 और 2023 में दोनों WTC फाइनल की मेजबानी की है। पिछली दोनों बार की तरह इस बार भी पूरी संभावना है कि भारतीय क्रिकेट टीम ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अंक तालिका में बाकी टीमों से काफी आगे पहले स्थान पर बनी हुई है और अगले 4 महीनों में भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तारीख का ऐलान करते हुए कहा, "ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल क्रिकेट कैलेंडर में सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक बन गया है और हमें 2025 संस्करण की तारीखों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। ये टेस्ट क्रिकेट की स्थायी अपील का प्रमाण है, जो दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है। टिकटों की बहुत मांग होगी, इसलिए मैं प्रशंसकों को अपनी रुचि अभी दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उन्हें अगले साल अल्टीमेट टेस्ट देखने का मौका मिले।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपका बता दें कि ये पहली बार होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले के दो संस्करणों 2021 और 2023 के फाइनल द ओवल में आयोजित किए गए थे, जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः चैंपियन बने थे। भारत दोनों संस्करणों में उपविजेता रहा लेकिन इस बार टीम इंडिया चाहेगी कि ना सिर्फ फाइनल के लिए क्वालिफाई करे बल्कि इस बार चैंपियनशिप भी जीते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें