आईसीसी ने दिखायी एशियाई खेलों के प्रति बेरूखी
मुम्बई, 02 अगस्त (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एशिया के पूर्ण सदस्यों ने इंचियोन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के प्रति बेरूखी दिखाई है। वहीं भारत ने इन खेलों के लिए अपनी कोई टीम नहीं भेजी है जबकि पाकिस्तान ने सिर्फ महिला टीम को भेजने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, आगामी 2014 एशियाई खेलों के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका पुरूष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें भेजेंगे।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो वे सिर्फ महिला क्रिकेट टीम भेज रहे हैं।’’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही कह चुका है कि वह दक्षिण कोरिया में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कोई टीम नहीं भेजेगा। भारत ने चार साल पहले चीन के ग्वांग्झू में हुए एशियाई खेलों में भी अपनी कोई टीम नहीं भेजी थी जहां क्रिकेट ने पदार्पण किया था। ग्वांग्झू एशियाई खेलों में बांग्लादेश की पुरूष जबकि पाकिस्तान की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। एशियाई खेलों के दौरान क्रिकेट की स्पर्धा 20 सितंबर से तीन अक्तूबर तक होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप