रहाणे और केदार जाधव पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Updated: Fri, Jun 02 2017 16:00 IST
भारत बनाम पाकिस्तान ()

भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को महामुकाबला खेला जाना है। कोहली के लिए अब उस मैच को लेकर मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं। कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किन - किन खिलाड़ियों को अंतिम ग्यारह में जगह दी जाए। आईए जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। 

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगे

 

 

शिखर धवन और रोहित शर्मा (ओपनर)
शिखर धवन और रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरूआत करेगें। दोनों बल्लेबाजों के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम है। एक तरफ जहां धवन साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में किए गए अपने परफॉर्मेंस को फिर से दोहराना चाहेंगे तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा अपने परफॉर्मेंस से फिर से क्रिकेट प्रमियों का दिल जीतने की कोशिश करेगें।

रोहित शर्मा चोट के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं। भारतीय टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है।

 

विराट कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय फैन्स को कोहली से काफी उम्मीद है। वनडे में विराट कोहली कमाल के खिलाड़ी हैं। आईपीएल में विराट कोहली का फॉर्म कोई खास नहीं रहा था लेकिन बड़े टूर्नामेंट में कोहली बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आते हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें  कोहली यदि अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहे तो इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय टीम को फाइनल तक का सफर तय करने में आसानी होगी।

 


धोनी
धोनी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अहम साबित हो सकते हैं। एमएस ना सिर्फ विकेटकीपर के तौर पर अच्छा करने में समर्थ हैं बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ धोनी की बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव हो सकता है और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

 

 


युवराज सिंह
युवराज सिंह के लिए चैंपियंस ट्रॉफी काफी अहम है। युवी को लेकर तरह - तरह की बातें अब जोर पकड़ने लगी है। इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में युवी से काफी उम्मीद है। युवी ने इंग्लैंड में एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला है और इंग्लैंड की पिच तेज गेंदबाजों को खासा मदद देती है।

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

ऐसे युवी को अपने करियर में विस्तार देना है तो चैंपियंस ट्रॉफी में हर हाल में अच्छा खेल दिखाना होगा।

 


दिनेश कार्तिक
बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में दिनेश कार्तिक ने 94 रन की पारी खेलकर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। हो सकता है पाकिस्तान के खिलाफ कार्तिक बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल हो। दिनेश कार्तिक इस समय अपने करियर के सबसे चरम समय में हैं। यकिनन कोहली कार्तिक के फॉर्म का फायदा उठाना चैंपियंस ट्रॉफी में चाहेगें।

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

रवींद्र जडेजा
साल 2013 में जडेजा भारत के लिए शानदार साबित हुए थे। इस बार भी भारत को उनके ऑल राउंड परफॉर्मेंस से काफी उम्मीद है। जडेजा की गेंदबाजी कोहली के पास एक अहम हथियार के रूप में मौजूद है जो ब्रेक थ्रू दिलाने में कारगार साबित होता है।

 

अश्विन
अश्विन ने भारत के होम सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी। आईपीएल 2017 से अश्विन दूर थे लेकिन भारत के लिए स्पिन आक्रमण की कमान अश्विन के कंधे पर है। अश्विन ने अबतक 105 वनडे मैचों में 145 विकेट चटकाए हैं। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

 

 

रहाणे और केदार जाधव की होगी छुट्टी,  तेज गेंदबाज के लिए कोहली तीनों मुख्य नाम को लेगे अंतिम ग्यारह में


इंग्लैंड में तेज गेंदबाजी भारत के लिए अहम साबित होगा। इस बार भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण अपने रंग में हैं।

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है काफी बिंदास, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में उमेश यादव मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह पर सभी की नजरे होगी। उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा तो भारत आसानी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीत सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें