24 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड में होने वाला है। भारत की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। विराट कोहली कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब वापस इंडिया लाना चाहेगें। एक तरफ जहां भारत की कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के हाथ में है तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उप कप्तान कौन होगा इस बारे में फैसला अभी नहीं लिया गया है।
लेकिन रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा को भारत का उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने तीसरी दफा आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफर रही थी ऐसे में बीसीसीआई रोहित शर्मा को उपकप्तान बनानें की सोच सकती है।
आपको बता दें कि रहाणे पहले उपकप्तान की भूमिका निभाते थे लेकिन कयास लगाए जा रहा हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में रहाणे का प्लेइंग इलेवन में बने रहना मुश्किल हो सकता है जिसके तहत रोहित शर्मा इस पद पर सवार हो सकते हैं।