चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में वापस आया विराट कोहली का चहेता, अब टीम इंडिया की जीत पक्की

Updated: Thu, May 18 2017 16:42 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में वापस आया विराट कोहली का चहेता, अब टीम इंडिया की जीत पक् ()

18 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 1 जून से इंग्लैंड की मेजबानी में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में स्ट्रेंथ एंड फिटनेस कोच शंकर बासु की वापसी हुई है। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले औऱ कप्तान विराट कोहली ने बासु की वापसी के लिए पैरेवी की है। आपको बता दें कि शंकर बासु ने पारिवारिक कारणों और बिजनेस के चलते इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद फिटनेस कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उनके बाद आनंद दाते को टीम इंडिया का फिटनेस कोच बनाया गया था। लेकिन इस महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शंकर ने फिर वापसी की है। इसके अलावा अब शंकर बासु साल में तीन बार अपने परिवार को अपने साथे विदेशी दौरों पर ले जा सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की शानदार फिटनेस का श्रेय बासु को ही जाता है। जून 2015 से टीम के साथ जु़ड़ने वाले बासु डेक्सा स्कैन, योयो ट्रेनिंग जैसी तकनीक लेकर आए।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

शंकर टीम इंडिया के अलावा आईपीएल की टीम रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर की टीम के भी फिटनेस कोच रहे हैं। इसके चलते उनका औऱ विराट कोहली का रिश्ता बड़ा खास है। वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी फिटनेस के लिए मशहूर विराट कोहली की शानदार फिटनेस के पीछे भी शंकर बासु का ही हाथ रहा है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें