ICC ने की घोषणा, टी-20 वर्ल्ड कप-2021 तय कार्यक्रम के तहत भारत में ही होगा

Updated: Thu, Nov 12 2020 16:23 IST
Image Credit: Twitter

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि अगला टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) भारत में ही तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किया जाएगा। 16 टीमों का टूर्नामेंट अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। टेस्ट खेलने वाले देशों के अलावा इस वर्ल्ड कप में पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

आईसीसी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "अभी तक भारत में टूर्नामेंट को आयोजित कराने का कार्यक्रम तय है।"

2020 और 2021 में दो लगातार टी-20 वर्ल्ड कप होने थे। 2020 वर्ल्ड कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है और अब यह टूर्नामेंट 2022 में होगा।

आईसीसी ने इसी साल अगस्त में कह दिया था कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आस्ट्रेलिया में ही आयोजित किया जाएगा।

भारत ने 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था।

आईसीसी ने कहा है कि वह अगर तब तक कोविड-19 महामारी खत्म नहीं होती है तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

आईसीसी द्वारा जारी बयान में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के हवाले से लिखा गया है, "टूर्नामेंट में सभी स्वास्थ संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इस बात को सुनिश्चित करने में बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे भरोसा है कि हम हर चुनौती से पार पा लेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें