क्या होगा अगर IND vs NZ सेमीफाइनल मैच में हो जाए बारिश? ICC ने लिया है सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ये फैसला

Updated: Tue, Nov 14 2023 10:59 IST
क्या होगा अगर IND vs NZ सेमीफाइनल मैच में हो जाए बारिश? ICC ने लिया है सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ये (Rohit Sharma)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल बुधवार (15 नवंबर) को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (16 नवंबर) को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच होगा। ऐसे में अब फैंस के मन में ये सवाल है कि आखिर इन सेमीफाइनल मैच में बारिश हो जाए और मुकाबले ना हो पाए तो आखिर क्या होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे की घोषणा कर दी है।

यानी अब अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच बारिश के कारण अपने निर्धारित दिन पर पूरे नहीं हो पाते तो ऐसे में रिजर्व डे पर ये मैच पूरे करवाए जाएंगे जैसा कि साल 2019 के विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड मैच में देखने को मिला था। यह भी जान लीजिए कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टटेडियम में रविवार (19 नवंबर) को होगा।

भारत की विश्व कप टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।

साउथ अफ्रीका की विश्व कप टीम - टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वान डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम - पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड की विश्व कप टीम- केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जेमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें