आईसीसी ने क्वींस न्यू इअर आवर्ड पाने वालों को बधाई दी

Updated: Mon, Dec 30 2019 17:04 IST
twitter

30 दिसंबर। आईसीसी ने क्वींस न्यू इअर हॉनर्स लिस्ट में स्थान बनाने के लिए ईसीबी के प्रमुख कोलिन ग्रेव्स, विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम के सदस्यों और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को बधाई दी है।

ग्रेव्स और इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को सीबीई (कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर) से नवाजा गया है जबकि हरफनमौला बेन स्टोक्स और कोच ट्रेवर बेलिस को ओबीई (ऑफिसर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) से नवाजा गया है। इसके अलावा जोए रूट और जोस बटलर को एमबीई (मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर) से नवाजा गया है।

वेस्टइंडीज को दो बार आईसीसी विश्व कप खिताब दिलाने वाले लॉयड को ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से नवाजा गया है। अब लॉयड के नाम के आगे सर लग गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें