गौतम गंभीर ने उगला जहर, धोनी के वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स पर एक बार फिर उठाए सवाल
ICC Cricket World Cup 2011: भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीते 10 साल हो चुके हैं। टीम इंडिया ने आज की है दिन 2 अप्रैल को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया को मिली इस जीत में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का अहम योगदान था। गंभीर ने फाइनल मुकाबले में 97 रनों की पारी खेली थी।
वर्ल्ड कप जीत को 10 साल पूरे होने पर गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को पूर्व कप्तान एम एस धोनी को लेकर एक बार फिर रूखे तेवर दिखाए हैं। टीओआई के साथ बातचीत के दौरान फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गौतम गंभीर धोनी के वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स को अधिक महत्व दिए जाने पर सवाल उठाए हैं।
गौतम गंभीर ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि केवल एक व्यक्ति ने हमें विश्व कप जिताया है? यदि कोई एक व्यक्ति विश्व कप जीता सकता था, तो भारत अब तक सभी विश्व कप जीत चुका होता। भारत में दुर्भाग्य से, केवल कुछ ही व्यक्तियों की पूजा की जाती है। मुझे उस पर कभी विश्वास नहीं हुआ। टीम के खेल में, व्यक्तियों का कोई स्थान नहीं है। यह सब योगदान के बारे में है।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'क्या आप ज़हीर खान के योगदान को भूल सकते हैं? फाइनल में उनका पहला स्पैल जहां उन्होंने लगातार तीन मेडन फेंके थे। क्या आप भूल सकते हैं कि युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या किया था? या फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का शतक?'
गंभीर ने कहा, 'हम केवल एक सिक्स को ही क्यों याद करते रहते हैं? अगर एक छक्का आपको विश्व कप जीता सकता तो मुझे लगता है कि युवराज सिंह ने भारत के लिए छह विश्व कप जीते हैं क्योंकि उन्होंने एक ओवर में छह छक्के मारे थे। युवराज की बात कोई नहीं करता। लेकिन हम उस एक छक्के की बात करते रहते हैं।'