वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों का पूरा शेड्यूल, जानिए भारतीय टीम कब, कहां और किस टीम के खिलाफ खेलेगी

Updated: Tue, May 14 2019 13:31 IST
Twitter

14 मई।  वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने वाला है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 5 जून को होगा। 

इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड में जाकर सबसे पहले अभ्यास मैच खेलेगी।  भारतीय टीम को पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है तो वहीं दूसरी अभ्यास मैच 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।

खबरों की मानें तो भारतीय टीम 22 या 23 मई को वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकती है। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें टूनार्मेंट से पहले इंग्लैंड के चार स्थलों पर दो-दो अनाधिकारिक अभ्यास मैच खेलेंगी।

25 मई को लंदन में भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें