आईसीसी कल से शुरु करेगा ‘नेट गेंदबाज’ कार्यक्रम
नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.) । क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी कल से ब्रिसबेन स्थित एलेन बार्डर फील्ड पर आधिकारिक ‘नेट गेंदबाज’ कार्यक्रम शुरू करेगा।
टूर्नामेंट में 1500 नेट गेंदबाजों की जरूरत है और संभावितों का चयन मैथ्यू हेडन अपनी पारखी नजरों से करेंगे। आम तौर पर ये नेट गेंदबाज उच्च स्तरीय क्लब क्रिकेट से लिये जाते हैं और विश्व कप टीमों को टूर्नामेंट के दौरान अभ्यास में मदद करते हैं। विश्व कप 2015 में 14 देश फरवरी मार्च में 44 दिन के भीतर 49 मैच खेलेंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप क्रिकेट शुरू होने में करीब 100 दिन बचे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द