WI vs AUS Test: Daren Sammy को लगा झटका, अंपायर के फैसलों पर जताई नाराज़गी तो ICC ने सुना दी बड़ी सजा
Daren Sammy Fined: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (WI vs AUS 1st Test) केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जहां मेजबान टीम वेस्टइंडीज को 159 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि इस शर्मनाक हार के बाद कैरेबियाई टीम से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के हेड कोच डैरेन सैमी (Daren Sammy) को ICC ने बड़ी सज़ा सुना दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि डैरेन सैमी को ये सज़ा थर्ड अंपायर के फैसलों के खिलाफ नाराज़गी जताने के कारण दी गई है जिसके तहत ICC ने उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया और उनकी 15 प्रतिशत मैच फीस काटी।
बता दें कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान थर्ड अंपायर के कई फैसले कैरेबियन टीम के खिलाफ गए जिस वज़ह से टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने जमकर थर्ड अंपायर (एड्रियन होल्डस्टॉक) के फैसलों की निंदा की। बारबाडोस टेस्ट में कैरेबियन टीम के कैप्टन रॉस्टन चेज और स्टार बैटर शाई होप उन्हीं के विवादित फैसले के कारण आउट हुए थे जिसके बाद डैरेन सैमी ने प्रेस कॉफ्रेंस ने खुलेआम अंपायर के फैसले पर सवाल किए थे।
उन्होंने कहा था कि "गलत फैसलों की वजह से मैच का नतीजा हमारे खिलाफ गया, जब किसी चीज पर संदेह होता है तो उस पर आवाज उठानी चाहिए। आप कभी खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डाल सकते, जब आप कुछ खास अंपायरों के बारे में सोच रहे हों। क्या इस टीम के खिलाफ कुछ है? लेकिन जब आप एक के बाद एक ऐसे फैसले देखते हैं तो सवाल उठता ही है।" ये भी जान लीजिए कि सैमी के अलावा वेस्टइंडीज के कप्तान रॉस्टन चेज ने भी अंपायर के फैसले पर उठाए थे।
गौरतलब है कि बारबाडोस टेस्ट के दौरान अंपायर ने एक या दो नहीं, बल्कि पांच-पांच विवादित फैसले दिए थे जिस वज़ह से फैंस ने भी सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन देते हुए इन फैसलों पर अपना गुस्सा जाहिर किया। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान जो कि 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा में खेला जाना है, वहां अंपायरिंग के स्तर में सुधार आता है या नहीं। फिलहाल ये जान लीजिए कि मेजबान टीम वेस्टइंडीज तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
Also Read: LIVE Cricket Score
क्रैग ब्रैथवेट, मिकाइल लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), कीसी कार्टी, जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स, शमर जोसेफ, टेविन इमलाच, केवलॉन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, एंडरसन फिलिप।