ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, शुभमन गिल की नंबर वन की कुर्सी पर खतरा

Updated: Wed, Mar 05 2025 17:47 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। 36 वर्षीय कोहली ने मंगलवार को अपनी शानदार पारी की बदौलत भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद की और उनकी इस पारी ने उनकी रैंकिंग्स में भी सुधार किया।

कोहली ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। कोहली चल रहे टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार पारियों में 72.33 की औसत और 83.14 की स्ट्राइक-रेट से 217 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में दो पायदान नीचे पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि कोहली उनसे ऊपर चौथे स्थान पर हैं। 

हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि शुभमन गिल और बाबर आजम पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने जोस बटलर की इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी के बाद 13 पायदान चढ़कर शीर्ष 10 में जगह बना ली है। जबकि अक्षर पटेल ने वनडे ऑलराउंडरों की आईसीसी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर पहुंचकर एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में अक्षर ने चार मैचों में 26.66 की औसत से 80 रन बनाए और 4.51 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें