मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के कारण आईसीसी कर सकता है चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बदलाव
दुबई, 23 मई | मैनचेस्टर में सोमवार रात हुए आतंकी हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि वह इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी और उसके बाद होने वाले महिला विश्व कप की सुरक्षा को लेकर गंभीर और सतर्क है। यह हमला अमेरिकी गायक एरियाना ग्रांडे के कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद तकरीबन 10:30 बजे हुआ था। ब्रिटेन में लंदन में 2005 में हुए हमले के बाद इसे सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत एक जून से हो रही है जो 18 जून तक चलेगी। इसके मैच ओवल, एजबेस्टन, कार्डिफ में खेले जाएंगे। महिला विश्व कप की शुरुआत 24 जून से हो रही है। इस विश्व कप के मैच डर्बी, लिसेस्टर, ब्रिस्टल और टॉनटन में खेले जाएंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा है, "हमारी संवेदना मैनचेस्टर हमले के प्रभावित लोगों के साथ हैं। हमें उम्मीद है कि आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) चैम्पियंस ट्रॉफी और महिला विश्व कप में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। यह हमारी प्राथमिकता है।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
बयान में कहा गया है, "हमने अपने टूर्नामेंट निदेशक से सलाह मांगी है साथ ही ईसीबी के संबंधित अधिकारियों से भी इस बारे में सलाह मांगी है। हमारी कोशिश दोनों टूर्नामेंट में पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराना है।"बयान में कहा गया है, "आने वाले दिनों में हम अधिकारियों से संपर्क में बने रहेंगे और लगातार जानकारी लेते रहेंगे। सुरक्षा हमारी तैयारियों का केंद्र बिंदु है।"