आईसीसी रैंकिंग : बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे जोए रूट
दुबई, 9 अगस्त -| आस्ट्रेलिया के साथ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट आईसीसी की बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। रूट ने तीसरे क्रम पर रहते हुए चौथे एशेज टेस्ट की शुरुआत की थी और अपने मैच जिताऊ शतक के माध्यम से वह आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गए।
डिविलियर्स इस सूची में दूसरे क्रम पर हैं जबकि स्मिथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे क्रम पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड को तीन स्थान का फायदा हुआ है। ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए ब्रॉड ने 15 रनों पर आठ विकेट झटकते हुए पहली पारी में आस्ट्रेलिया को 60 रनों पर आउट कर दिया था।
दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले स्थान पर काबिज हैं।
(आईएएनएस)