ICC रैकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर, आयरलैंड के 23 साल के खिलाड़ी ने रनमशीन विराट कोहली को छोड़ा पीछे
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में कल आयरलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में आयरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 138 रन से हरा दिया। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने 33 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस पारी का फायदा उन्हें आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला। उन्होंने भारतीय रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ दिया है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दो अंकों की छलांग के साथ टेक्टर सातवें स्थान पर आ गए है और उनके अब 723 अंक है। विराट कोहली एक अंक के नुकसान के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है और उनके 719 अंक है। यह टेक्टर के लिए बहुत बड़ी बात है। भारतीय में सबसे टॉप पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल है। गिल 738 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 707 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूद है। उनके 886 अंक है। बाबर के अलावा दो और पाकिस्तानी खिलाड़ी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल हुए है। 755 अंकों के साथ फख्रर जमान तीसरे स्थान पर और चौथे स्थान पर 745 अंकों के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक मौजूद है। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर 777 अंकों के साथ रासी वैन डर डुसेन है। छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर है। उनके 726 अंक है और 9वें स्थान पर एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई है। 718 अंकों के साथ क्विंटन डी कॉक मौजूद है।
Also Read: Live Scorecard
वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने दो शतक जड़े जिसका उन्हें रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। वह 13 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह एलेक्स कैरी, टॉम लैथम और जो रूट के साथ बराबरी पर हैं। पूरन तो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उनकी टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।