ICC ने की बड़ी घोषणा, चैंपियंस ट्रॉफी की हुई वापसी, वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होंगी 14 टीमें

Updated: Wed, Jun 02 2021 15:26 IST
Image Source: Google

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शुरू करने का ऐलान किया। आईसीसी ने मंगलवार (1 जून) को हुई अपनी बोर्ड बैठक के बाद घोषणा की। साथ ही साथ 2023-2031 के आयोजनों के चक्र में पुरुषों के 50 ओवर के वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों में प्रतिस्पर्धी टीमों की संख्या में विस्तार किया है।

2027 और 2031 में में होने वाले 50 ओवर का वर्ल्ड कप 14-टीम शामिल होंगी और 54 मैच खेले जाएंगे। सात-सात टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे और हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें अगले राउंड यानी सुपर सिक्स में जाएंगी। इसके बाद टॉप चार टीम के बीच सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा। 

पुरुषों के टी-20 वर्ल्ड कप में 2024, 2026, 2028 और 2030 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और 55 मैचों के आयोजन के रूप में विस्तारित किया जाएगा। 20 टीमों को पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले स्टेज यानी सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  

इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हुई है। 2025 और 2029 में आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें टॉप 4 टीम के बीच सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आखिरी बार 2017 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी 2025, 2027, 2029 और 2031 में की जाएगी।

2023 से 2031 तक आईसीसी टूर्नामेंट (पुरुष)

2024: टी20 वर्ल्ड कप - 20 टीमें और 55 मैच

2025: चैंपियंस ट्रॉफी - 8 टीमें और 15 मैच

2025: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल - 2 टीमें और 1 मैच

2026: टी20 वर्ल्ड कप - 20 टीमें और 55 मैच

2027: वनडे वर्ल्ड कप - 14 टीमें और 54 खेल

2027: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - 2 टीमें और 1 मैच

2028: टी20 वर्ल्ड कप - 20 टीमें और 55 मैच

2029: चैंपियंस ट्रॉफी - 8 टीमें और 15 मैच

2030: टी-20 वर्ल्ड कप - 20 टीमें और 55 मैच

2031: ODI वर्ल्ड कप - 14 टीमें और 54 खेल

2031: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल - 2 टीमें और 1 मैच

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें