2023 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने जारी किया क्वालीफायर मैचों का कार्यक्रम, इस दौरान खेले जाएंगे 96 वनडे मुकाबलें
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2023 विश्व कप और इसके विश्व कप क्वालीफायर मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आईसीसी ने बताया कि 2020 में कोरोना के कारण स्थगित हुई सीरीज और क्वालीफाइंग मुकाबले जिम्बाब्वे मे 18 जून से नौ जुलाई 2023 तक खेले जाएंगे।
क्रिकेट विश्वकप लीग-2 के मैच 19 मार्च 2021 से अमेरिका में खेले जाएंगे। छह वनडे मैचों की इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में मेजबान अमेरिका, ओमान और नेपाल से भिड़ेगा। 2023 के अंत तक 14 सीरीज में कुल मिलाकर 96 वनडे मैच खेले जाएंगे।
क्रिकेट विश्वकप चैलेंज लीग-ए अगले वर्ष 15 से 28 अगस्त तक होगा। इसमें कनाडा डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वानुअतु की मेजबानी करेगा, जिसमें कुल 15 मैच होंगे। इस लीग का फाइनल सितंबर 2022 में खेला जाना निर्धारित है।
क्रिकेट विश्वकप चैलेंज लीग-बी एक से 14 सितंबर 2021 में जर्सी में होगा, जिसमें बरमूडा, हांगकांग, इटली, केन्या और युगांडा भाग लेंगे। इस में 15 मैच खेले जाएंगे और इसका फाइनल फरवरी 2022 में खेला जाएगा।
लीग-2 के 21 त्रिकोणीय सीरीज पूरा होने के बाद शीर्ष तीन टीमें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप क्वालीफाइंग में अपना स्थान पक्का कर लेंगी। अंतिम चार टीमें पुरुष क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर प्ले ऑफ 2023 में हिस्सा लेंगी और वे चैलेंजेर लीग-ए और लीग-बी के विजेता से भिड़ेंगी।
आईसीसी कार्यक्रम प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा, "जब हमने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 को अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित कराने का निश्चय किया, तो इसने हमें क्वालीफाइंग इवेंट कराने का मौका दिया, जिससे हम इस खेल में भागीदारों को अधिकतम मौका दे सकें।
उन्होंने कहा, "हमने सदस्यों और हितधारकों से 96 वनडे और 60 लिस्ट-ए मैचों को फिर से कराने के लिए मिलकर काम किया है और प्रतिभागियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।"