ICC T20 WC: इयोन मोर्गन ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, ऐसे करने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बने

Updated: Sun, Oct 31 2021 10:35 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 26वें मुकाबले में ना सिर्फ इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया बल्कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी निजी तौर पर टी-20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस मैच में मोर्गन ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 42वें मैच में जीत हासिल की। उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा जिन्होंने बतौर कप्तान भारत को 41 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत हासिल करवाई है। धोनी से आगे मोर्गन और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में एक बराबर 41-41 मैच जीतने का कारनामा किया था।

भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने अभी तक टीम इंडिया को 27 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाई है।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कल खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा और दिखा दिया कि वो इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी हकदार है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 125 रनों पर रोका और उसके बाद लक्ष्य को 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें