WATCH अपनी बल्लेबाजी छोड़ टॉयलेट भागा यह बल्लेबाज, देखिए लाइव मैच में घटी दिलचस्प घटना

Updated: Wed, Oct 23 2019 14:23 IST
twitter

23 अक्टूबर। टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के दौरान एक हास्याप्रद घटना देखने को मिली। 21 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कनाडा और नाइजीरिया की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था।

इस मैच में जब नाइजीरिया की टीम बल्लेबाजी कर रहे थी तो नाइजीरिया के बल्लेबाज सुलेमान रुन्सेवे लाइव मैच के दौरान बल्लेबाजी करने के क्रम में अचानक से दौड़कर मैदान से बाहर चले गए। बल्लेबाज सुलेमान रुन्सेवे ने अंपायर को बिना कहे की मैदान से बाहर चले गए।

जिसके बाद हर कोई असमंजस में रहा कि आखिरकार सुलेमान रुन्सेवे अचानक से बल्लेबाजी छोड़ मैदान से बाहर क्यों चले गए। ऐसे में अंपायर ने खेल ज्यादा समय तक रूकने के चलते नाइजीरिया के कप्तान की तरफ देखकर दूसरे बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिए आने के लिए कहा।

ऐसे में नाइजीरिया के कप्तान खुद बल्लेबाजी के लिए आने लगे। तभी अचानक से सुलेमान रुन्सेवे ने कप्तान को आवाज लगाई और फिर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर लौट आए।

दरअसल सुलेमान रुन्सेवे  को बल्लेबाजी करने वक्त यूरिन आ गई थी जिसके कारण वो भागकर ड्रेसिंग रूम के वॉशरूम चले गए थे। इस घटना को देखकर जब हर किसी को कारण पता चला तो सभी खिलाड़ी अंपायर दर्शक ठहाके लगाए बिना नहीं रह सके। इस मैच में कनाडा ने नाइजीरिया को 50 रनों से हरा दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें