सारे बड़े देश होंगे शर्मसार, इस छोटे से देश में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप?

Updated: Sat, Jun 05 2021 21:01 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी भी टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित करवाने का एक साफ रास्ता ढूंढ रही है। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना थोड़ा मुश्किल लगता है।

इसी बीच ओमान क्रिकेट एसोसिएशन ने 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को आयोजित करने की इच्छा जाहिर की है। वहां के प्रमुख पंकज खिमजी ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो इस बड़े मौके को लपकना चाहते हैं।

पंकज खिमजी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा," बीसीसीआई और आईसीसी को सबसे पहले इस मुद्दे पर फैसला लेना चाहिए। हमारे अंदर इसे आयोजित करवाने की प्रबल क्षमता है।"

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि ओमान के अंदर टी-20 वर्ल्ड कप करवाने के सारे साधन है और आईसीसी ने अभी ओमान की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट को खेलने की अनुमति दे दी है।

टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यूएई में टी-20 वर्ल्ड का आयोजन होता है तो हो सकता है कि ओमान को इस टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर को करने का मौका मिलें।

इन सबसे ऊपर आईसीसी का यह फरमान आया है कि अभी भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कोई वेन्यू नहीं देखा गया है। लेकिन उन्होंने साथ में ये भी सुनिश्चित किया है कि चाहे टूर्नामेंट किसी भी देश में खेला जाए लेकिन बीसीसीआई ही इसकी मेजबान होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें